ये शौर्य दिवस है ये शौर्य दिवस है पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण, वीरों की गाथा ये है ये शौर्य दिवस है ये शौर्य दिवस है वीरों की अपने...
ये शौर्य दिवस है
ये शौर्य दिवस है
पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण, वीरों की गाथा ये है
ये शौर्य दिवस है
ये शौर्य दिवस है
वीरों की अपने, पुरखों की अपने, वीरता की गाथा ये है
ये शौर्य दिवस है
ये शौर्य दिवस है
भारत की भूमि वीरों से अपने पूरी भरी है
उनकी शौर्य वाली कहानी बिल्कुल खरी है
दुनिया के योद्धा इनसे हैं पीछे
जीतने की कला इनसे हैं सीखे
इनकी भुजाओं में पर्वत सा बल है
इनसे जो लड़ा जो देखा ना कल है
इनको हरा ना पाया है कोई
बाहों के बल से जग इनके बस है
जग इनके बस है
ये शौर्य दिवस है
ये शौर्य दिवस है
भिखनाथ नागनाथ जैसे है योद्धा
जिनके नाम से डरते पेशवा
इनकी लड़ाई के चर्चे सुने जो लड़ने की हिम्मत उनकी रहे ना हाथों से उनके उठे ना तलवारें थर थर वो दुश्मन कांपे हैं सारे दुश्मन मार युद्ध करें वो बस है ये शौर्य दिवस है ये शौर्य दिवस है
~ ये शौर्य दिवस है | महेंद्र सिंह कामा


No comments