भारत के सभी नागरिकों को संविधान की हार्दिक मंगलकामनायें और बधाई । संविधान दिवस की सबको बधाई हो समान हक अधिकारों की सबको बधाई हो सबके सपन...
भारत के सभी नागरिकों को संविधान की हार्दिक मंगलकामनायें और बधाई ।
संविधान दिवस की सबको बधाई हो
समान हक अधिकारों की सबको बधाई हो
सबके सपने हों पूरे , पूरे हों काम अधूरे
ये जल थल सागर अपने नग की बधाई हो
इस देश की आज़ादी की सबको बधाई हो
संविधान दिवस की सबको बधाई हो
इस देश की आज़ादी की सबको बधाई हो
है अनेकता में एकता इस देश की खूबी
जाति धर्म मजहब यहाँ दिखते है रूबी
अनेक बोलियों में हिंदी राष्ट्रभाषा है
हर राज्य हो विकसित ये दिल की अभिलाषा है
समता का पाठ पड़कर हम बढ़ रहे आगे
हो सब सम्रद्ध, शिक्षित अब ना जग हँसाई हो
इस देश की आज़ादी की सबको बधाई हो
स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई हो
समान हक अधिकारों की सबको बधाई हो
अनेक यहाँ धर्म फिर भी बौद्धमय भारत
इस देश की संस्कृति सबसे निराली है
बंधुता के भाव की बजती यहां ताली हैं
शिक्षा समता न्याय बंधुता पर ना लड़ाई हो
लोकतन्त्र से देश में सबकी भलाई हो
अवसर मिले सबको ना किसी के हिस्से खाई हो
संविधान दिवस की सबको बधाई हो
समान हक अधिकारों की सबको बधाई हो
~ संविधान दिवस की बधाई | महेंद्र सिंह कामा
No comments