Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

शिखर SHIKHAR || Mahendra Cama

  आज कौन है शिखर पर कल कौन होगा ये तय करेंगे कदम ये तय करेगें होंसलें नही है परवाह उन्हें जो लाँघते है सरहदें वो छोड़तें है घर वो छोड़त...


 आज कौन है शिखर पर

कल कौन होगा
ये तय करेंगे कदम
ये तय करेगें होंसलें
नही है परवाह उन्हें
जो लाँघते है सरहदें
वो छोड़तें है घर वो छोड़ते हैं घोंसलें
ये तय करेंगे कदम ये तय करेगें होंसलें

मंजिल पर जाना जिसे
उसने मुड़के देखा नही
मुश्किलों को चीरकर
जो निकालतें है रास्ते
बर्फीले राह में
जो आग से सेका नही

नामुमकिन को मुमकिन करें वो है जोशीले
ये तय करेंगे कदम ये तय करेंगे होंसलें

सूरज का ताप हमेशा
एक सा होता नही
तेज तूफानों ने भी वीरों
को रोका नही
फिर चंद मुश्किलों के सामने
झुकना भी क्यों
तू चल अकेला डगर पर अपनी
जुड़ जाएंगे फिर काफिले

आज कौन है शिखर पर कल कौन होगा
ये तय करेंगे कदम ये तय करेंगे हौसलें

~ शिखर / महेंद्र सिंह कामा


No comments