ये शिक्षा है सौगात तेरी पिछड़ों से जुडी हर बात तेरी तेरा नाम जुबा पर है हर पल तुझसे ही तो पिछड़ों का आज और कल तूने ही लिखी किस्मत इनकी ...
ये शिक्षा है सौगात तेरी
पिछड़ों से जुडी हर बात तेरी
तेरा नाम जुबा पर है हर पल
तुझसे ही तो पिछड़ों का आज और कल
तूने ही लिखी किस्मत इनकी
ये किताब तो थी बिलकुल कोरी
ये शिक्षा है सौगात तेरी
पिछड़ों से जुडी हर बात तेरी
तूने खोला द्वार शिक्षा का
पुस्तक हाथों में तब आई
जीवन से छटी काली बदरी
हर घर में खुशियाँ तब आई
तूने त्याग दी अपनी खुशियां
पिछड़ों की जंग लड़ी पूरी
ये शिक्षा है सौगात तेरी
पिछड़ों से जुडी हर बात तेरी
तेरा सपना था सब शिक्षित हों
सोना सा जीवन विकसित हो
कुदरत की सुंदर रचना को
तरासा है हीरे की तरह
शिक्षा ही सवारें सब कुछ है
शिक्षा ही विकास की है डोरी
ये शिक्षा है सौगात तेरी
पिछड़ों से जुडी हर बात तेरी
तेरा नाम जुबां पर है हर पल
तुझसे ही तो पिछड़ों का आज और कल
तूने ही लिखी किस्मत इनकी
ये किताब तो थी बलकुल कोरी
ये शिक्षा है सौगात तेरी
पिछड़ों से जुडी हर बात तेरी
~ ये शिक्षा है सौगात तेरी || महेंद्र कामा
No comments