Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

राष्ट्र प्रेम RASHTRA PREM || Mahendra Cama

  शीश उठाकर आज तिरंगा विश्व पटल पर समझाये जो छुपकर है वार करे वह खुलकर सामने तो आये चुटकी में मसलकर रख देंगे ये राष्ट्र का मेरे दम बोल...



 शीश उठाकर आज तिरंगा

विश्व पटल पर समझाये
जो छुपकर है वार करे
वह खुलकर सामने तो आये
चुटकी में मसलकर रख देंगे
ये राष्ट्र का मेरे दम बोले
एक पल में फनाह कर देंगे उसे
वो चेहरा अपना दिखलाये

वीर शिवाजी बनकर हम
शत्रु पे फतह करना जाने
अहिंसा अपना है गहना
हम भगत सिंह बनना भी जाने
लुटने दें वतन को हम अपने
हम इतने भी लाचार नही
सब शहरी चैन से सो जाओ
हम तोप शरहद पर हैं  ताने

जो खून से अपने सींचें है
ये वतन है ऐसे माली का
समृद्ध करे जी कृषि से
ये मुल्क है ऐसे हाली का
खुशहाल रहे मेरा भारत
ये आवाम की चाहत है
सीमा पर जागे है प्रहरी
ना छिने निवाला थाली का

एक पल में सीधा कर देंगे
जो वतन पे नजरें लायेगा
गौरों की तरह ना भगाएंगे
अब जान से शत्रु जायेगा
सदियों से अपनी शान रही है
दुनियां भर के देशों में
अन्दाजें बयां यूँ करता हुआ
तिरंगा लाल किला लहराएगा


~ राष्ट्र प्रेम | महेंद्र सिंह कामा

No comments