Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

पुष्प PUSHP ,FLOWER | MULNIVASI POEM

  है फितरत मेरी देना खुशी और खुशबू सरेआम को बीच रहकर प्रसून्न से चुराना छोड़ दे मक्खी खुशबू अब तो फूल से अगर है तुझ में दम निकाल शहद ...

 


है फितरत मेरी

देना खुशी और खुशबू
सरेआम को
बीच रहकर प्रसून्न से
चुराना छोड़ दे मक्खी
खुशबू अब तो फूल से
अगर है तुझ में दम
निकाल शहद तू अपने मूल से ।

कभी देवों के रथ को
कभी वीरों के पथ को
अपनी खुशबू और रंग से
सजाया है मैंने
और चुरा चुरा कर
रंग और खुशबू पुष्प से
अपना घरौंदा
बनाया है तूने  ।

खुशबू और रंगों की
फुहार है मुझसे
बसंत के मौसम में
बहार है मुझसे
हृदय को जीतने का रास्ता
चुना है जहान में
वह उपहार टूट कर
बना है मुझसे ।

~ पुष्प | महेंद्र सिंह कामा

No comments