हक हमको दिला करके संवारा है भीम जी ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी ...2 आडम्बरों में जब ये पूरा देश था फंसा अपने समाज पे था गु...
हक हमको दिला करके संवारा है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी ...2
आडम्बरों में जब ये पूरा देश था फंसा
अपने समाज पे था गुलामी का शिकंजा
शिकंजा गुलामी का हटाया है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
हक हमको दिला करके संवारा है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
ना आयी कोई देवी ना कोई देवता
सदियों की गुलामी को तूने पल में हटाया
शिक्षा का तूने दीप जलाया है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
हक हमको दिला करके संवारा है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
बाबा ने अपने वास्ते संविधान लिख दिया
क्या खूब लिख दिया अरे क्या खूब लिख दिया
मानवता का ये दीप जलाया है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
सुविधायें दी है इतनी और इतने अधिकार
समता का तुमने बीज रौप करके देश में
सदियों के शोषितों को संवारा है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
हक हमको दिला करके संवर है भीम जी
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी
~ ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है भीम जी / सरिता सिंह कामा
No comments