गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो सबके सपने हों पूरे , पूरे हों काम अधूरे ये जल थल सागर अपने नग की बध...
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो
सबके सपने हों पूरे , पूरे हों काम अधूरे
ये जल थल सागर अपने नग की बधाई हो
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो
समता का का पाठ पूरे जग को पढ़ा गए
हो जाति रहित भारत सबको बता गए
समता वाली नीति में गति देश की होगी
उन्नति के शिखर पर जगह देश की होगी
समता का पाठ पड़कर सब बढ़ेंगे आगे
हो जाएंगे सब सम्रद्ध ना जग हँसाई हो
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो
धर्म जाति से सब उभरो सब मानव हो जाओ
जीवन के सच्चे आनंद को फिर सब पा जाओ
इस देश की संस्कृति सबसे निराली है
ऋतुओं के जैसी अनेकता विचारों वाली है
शिक्षा समता न्याय बंधुता पर ना लड़ाई हो
अवसर मिले यहां सबको घरघर खुशियां आयी हों
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे भाईचारे की सबको बधाई हो
~ गुरु जी के जन्मदिवस की बधाई हो /महेंद्र सिंह कामा
भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो
सबके सपने हों पूरे , पूरे हों काम अधूरे
ये जल थल सागर अपने नग की बधाई हो
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो
समता का का पाठ पूरे जग को पढ़ा गए
हो जाति रहित भारत सबको बता गए
समता वाली नीति में गति देश की होगी
उन्नति के शिखर पर जगह देश की होगी
समता का पाठ पड़कर सब बढ़ेंगे आगे
हो जाएंगे सब सम्रद्ध ना जग हँसाई हो
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे बंधुता की सबको बधाई हो
धर्म जाति से सब उभरो सब मानव हो जाओ
जीवन के सच्चे आनंद को फिर सब पा जाओ
इस देश की संस्कृति सबसे निराली है
ऋतुओं के जैसी अनेकता विचारों वाली है
शिक्षा समता न्याय बंधुता पर ना लड़ाई हो
अवसर मिले यहां सबको घरघर खुशियां आयी हों
गुरुजी के जन्म दिवस की सबको बधाई हो
भारत मे भाईचारे की सबको बधाई हो
~ गुरु जी के जन्मदिवस की बधाई हो /महेंद्र सिंह कामा
No comments