तेरी नज़रों का जादू ये चल गया मेरा दिल तुझपे पूरा ही ढल गया तू हँसे तो लगे मौसम बदल गया तेरे पीछे मेरा रस्ता ही पलट गया तेरी नज़रों क...
तेरी नज़रों का जादू ये चल गया
मेरा दिल तुझपे पूरा ही ढल गया
तू हँसे तो लगे मौसम बदल गया
तेरे पीछे मेरा रस्ता ही पलट गया
तेरी नज़रों का जादू
ये चल गया
ये चल गया (ओ हु)
मेरा दिल तुझपे पिंगल गया
सब संभाला था मैंने
फिर भी फिसल गया
तेरी नज़रों का जादू
बस चल गया
बस चल गया
बिन कहे तू जो इतना समझ गई
तू चुप रहकर भी
मेरी आदत तक पढ़ गई
तू मिली तो हर एक बात खिल गई
तेरी आंखों में मेरी दुनिया सिमट गई
तेरी नज़रों का जादू
ये चल गया
ये चल गया
मेरा दिल तुझपे पिंगल गया
धड़कन धड़कन तेरा नाम ही बन गया
तेरी नज़रों का जादू
बस चल गया
बस चल गया
कल तक मैं खुद से ही उलझा रहा
अब तेरे संग ही सब सुलझा लगा
तू रहे पास तो डर कैसा फिर कहां
तेरी पलकों के तले मेरा हर दुआ
तेरी नज़रों का जादू
ये चल गया
ये चल गया
मेरा दिल तुझपे पिंगल गया
तेरे संग हर ग़म भी जैसे पिघल गया
तेरी नज़रों का जादू
बस चल गया
बस चल गया (ओ जान)
~ तेरी नजरों का जादू | महेंद्र कामा

No comments