तेरा चेहरा मेरी सुबह है तेरी बातें मेरी शाम तेरा सुना सुना है हर इक जहां तेरा प्यार है मेरा जहां है अब तो तेरी शक्ल मेरी पहचान है त...
तेरा चेहरा मेरी सुबह है
तेरी बातें मेरी शाम
तेरा सुना सुना है
हर इक जहां
तेरा प्यार है मेरा जहां है
अब तो तेरी शक्ल मेरी पहचान है
तुझे देखने से ही मेरी जान है
तेरा प्यार ही मेरा जहां है
तेरी मुस्कान में छुपे
मेरे सारे अरमान
तेरे क़दमों के पीछे की ओर
मेरी हर सांस
दो कदम साथ चल रही है तो
समन दुनियां साथ है
जब तू दूर हो
सब लेने को है
प्यार ही मेरा जहां है
अब तो तेरी शक्ल मेरी पहचान है
तेरी मुस्कान से ही मेरी जान है
प्यार ही मेरा जहां है
तू अगर साथ चले तो
हर रस्ता आसान
तेरी आंखों में ही बसता
मेरा छोटा सा आकाश
तेरी खुशियां ही है
अब तो जिंदगी मेरी
जब भी नजर तू आए
तब हो मेरा सवेरा
संग तेरा ही अब मेरी शान है
तेरा प्यार ही मेरा जहां है
अब तो तेरी शक्ल मेरी पहचान है
तेरी आंखों से ही मेरी जान है
तेरा प्यार ही मेरा जहां है
~ तेरा प्यार ही मेरा जहां है | महेंद्र कामा

No comments