तुम ही धड़कन तुम्ही दिल हो... Tum Hi Dhadkan Tumhi Dil Ho || Mahendra Cama तुम ही धड़कन तुम्ही दिल हो मेरा पल- पल मेरा कल हो तुम्हे देखे ...
तुम ही धड़कन तुम्ही दिल हो... Tum Hi Dhadkan Tumhi Dil Ho || Mahendra Cama
तुम ही धड़कन तुम्ही दिल हो
मेरा पल- पल मेरा कल हो
तुम्हे देखे तो दिन गुजरे
तुम ही दिल की हलचल हो
तुम ही धड़कन तुमही दिल हो
मेरा पल -पल मेरा कल हो
तुम्हारे साथ से जीवन
हर पल सुहाना है
मेरे दिल में बसे हो तुम
मेरे दिल का तुम ही बल हो
तुम ही धड़कन तुम ही दिल हो
मेरा पल -पल मेरा कल हो
तुम्हारी मोहिनी बातों का
मेरा दिल दीवाना है
तेरी एक झलक में ही
तो मेरा सारा जमाना है
दिल चाहता है ये की तेरा साथ हर पल हो
तुम ही धड़कन तुम ही दिल हो
मेरा पल पल मेरा कल हो
~ तुम ही धड़कन /महेंद्र कामा
No comments