गुरुजी का जन्म दिन आ गया खुशियों का मौसम छा गया वो लडे सदा समता के लिए वो लड़े सदा समता के लिए और भेदभाव को मिटा दिया गुरु जी का जन्म...
गुरुजी का जन्म दिन आ गया खुशियों का मौसम छा गया
वो लडे सदा समता के लिए
वो लड़े सदा समता के लिए
और भेदभाव को मिटा दिया
गुरु जी का जन्मदिन आ गया
खुशियों का मौसम छा गया
ना जीव कोई भूखा सोये
और बंधू भाव के साथ रहे
शिक्षा ही ज्ञान का घोतक है
जिससे जीवन हर्षा गया
गुरु जी का जन्मदिन आ गया
खुशियों का मौसम छा गया
हो देश बेगमपुरा जैसा
ना हो कोई भूखा प्यासा
ये विचार संत का छा गया
गुरु जी का जन्मदिन आ गया
खुशियों का मौसम छा गया
गुरुजी का जन्मदिन आ गया
खुशियों का मौसम छा गया
~ गुरुजी का जन्मदिन/ महेंद्र
No comments