Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

जय निर्माणी JAI NIRMANI |MULNIVASI POEM

  हम है निर्माणी के जवान , रक्षा क्षेत्र मेंअपना काम । जान निछावर राष्ट्र पे कर दे , ऐसी अपनी है पहचान । हम हैं निर्माणी के जवान , रक्...

 


हम है निर्माणी के जवान ,

रक्षा क्षेत्र मेंअपना काम ।
जान निछावर राष्ट्र पे कर दे ,
ऐसी अपनी है पहचान ।
हम हैं निर्माणी के जवान ,
रक्षा क्षेत्र में अपना काम ।
जय निर्माणी, जय निर्माणी ,जय निर्माणी

नाईट साईटऔर डे साईट क्या ,
इंसास करते निर्माण ।
निर्माणी का टैंक है करता ,
फ़ौज के जीवन को आसान ।
निर्भय निडर हो देश अपना ,
इसीलिए करते है काम ।
दुश्मन नजर उठा ना पाये,
वतन को दे ऐसी पहचान ।
हम है निर्माणी के जवान,
रक्षा क्षेत्र में अपना काम ।
जय निर्माणी ,जय निर्माणी ,जय निर्माणी

नाईट साईट या डे साईट हो ,
सबका हम करते निर्माण ।
रात दिन हम एक हैं करते ,
फौज का जीवन हो आसान ।
निर्भय निडर हो देश अपना ,
इसीलिए करते है काम ।
दुश्मन नजर उठा ना पाये,
वतन को दे ऐसी पहचान ।
हम है निर्माणी के जवान,
रक्षा क्षेत्र में अपना काम ।
जय निर्माणी ,जय निर्माणी ,जय निर्माणी

माह जनवरी हो या दिसम्बर ,
खूब हम करते उत्पाद ।
देश की सेवा में हम लगते ,
बाकी सब उसके है बाद  ।
दिल में राष्ट्र प्रेम बसा है ,
राष्ट हित में अपना काम  ।
हम है निर्माणी के जवान,
रक्षा क्षेत्र में अपना काम  ।
जय निर्माणी ,जय निर्माणी, जय निर्माणी

~ जय निर्माणी | महेंद्र सिंह कामा


No comments