Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

शाहू नाम के दीवाने SHAHU NAM KE DIWANE | MULNIVASI POEM

  तेरे नाम के दीवाने हुए है हम तेरे नाम के दीवाने हुए हैं हम तूने सत्ता जब है संभाली पिछड़ों में आया है दम शाहू नाम के दीवाने हुए हैं हम...

 


तेरे नाम के दीवाने हुए है हम

तेरे नाम के दीवाने हुए हैं हम
तूने सत्ता जब है संभाली
पिछड़ों में आया है दम
शाहू नाम के दीवाने हुए हैं हम
शाहू नाम के दीवाने हुए है हम

तूने जीवन सबका संवारा
वंचित को देकर सहारा
नही पास था जिनके कुछ भी
हक़ देकर उन्हें उभारा
तेरा साथ मिला है जब से
नही दूर दूर तक गम
शाहू नाम के दीवाने हुए है हम
तेरे नाम के दीवाने हुए है हम

तानाशाही खत्म हुई है लोकतंत्र है आया
वंचितों के जीवन में
शासन का मोका आ गया
सबसे पहले तूने दिया है
आरक्षण का अधिकार
गाँव गाँव स्कूल खोलकर
सबका किया सम्मान
जिनको नही मिली थी शिक्षा
जिनको न मिली थी शिक्षा
उन्हें दे दी तूने कलम
शाहू नाम के दीवाने हुए है हम
तेरे नाम के दीवाने हुए है हम

तूने लेखनी जब है चलाई
तलवार को लगा है जंग
शाहू नाम के दीवाने हुए है हम
शाहू नाम के दीवाने हुए है हम

~ शाहू नाम के दीवाने | महेंद्र सिंह कामा 

No comments