उत्तराखंड़ के जिला हरिद्वार के शेरपुर निकट रुड़की में 10,11सितंबर 2022 को दो दिवसीय 21वे बामसेफ राज्य अधिवेशन उत्तराखंड में मूलनिवासी सभ्यता ...
उत्तराखंड़ के जिला हरिद्वार के शेरपुर निकट रुड़की में 10,11सितंबर 2022 को दो दिवसीय 21वे बामसेफ राज्य अधिवेशन उत्तराखंड में
संगीत के माध्यम से समझना पड़ेगा क्योंकि उसको गीत संगीत फुले अम्बेडकरी आंदोलन में मिलने लगेगा तो उसे मिशन में मजा आने लगेगा उसको गीत, संगीत के माध्यम से ही सभ्यता से जोड़ना पड़ेगा । इसी के साथ मूलनिवासी सभ्यता संघ कला के साथ खेल ,विज्ञान ,मानवीय मूल्य ,साहित्य आदि इन सभी क्षेत्रों में रुचि रखने वाले लोगों को देश के कोने कोने में तलाश रहा है उन्हें उनकी कला के माध्यम से भारतीय सभ्यता को मजबूत कर उन्हें सही मंच और सम्मान देकर संघ को जन जन तक ले जाया जा रहा है ।
मूलनिवासी सभ्यता संघ के साहित्य और कलाचार सत्र में एम एस एस ने महापुरुषो व वीरांगनाओ पर कविता गीत और नृत्य करते हुए सभी को भारतीय सभ्यता की ओर प्रेरित किया जिसमें बाबा साहब ,ज्योतिबा फुले सर छोटू राम संत कबीर ,शाहू जी महाराज , माता रमाबाई , माता भीमा बाई आडो पर गीत सुनकर उपस्थित लोगों के दिलो को छुआ और मूलनिवासी सभ्यता संघ के राष्ट्रीय अधिवेशसन में 26,27अक्टूबर 2022 को औरंगाबाद आने के लिए अपील की और बताया कि यह अधिवेशसन बाकी अधिवेशसन के मुकाबले बहुत ही अद्भुत होने वाला है जिसमे फ़ूड फेस्टिवल ,ड्रेस फेस्टिवल ,चित्रकारिता , बुद्धिजीवियों की कॉन्फ्रेंस महिलाओ के लिए आभूषण टैटू फेस्टिवल विभिन्न राज्यों के गीय लोक गीत नृत्य और नाटक के साथ साथ फिल्मी दुनियां के कुछ कलाकार जो फुले अम्बेडकरी फ़िल्म मूवी बनाते हैं वह मंच पर मिलने वाले हैं । और संघ को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कहा कि वह संघ के अकाउंट में कुछ पैसे जमा कर संघ को मदद कर सकते हैं ।
कलाचार के कार्यक्रम में
मूलनिवासी सभ्यता संघ के साहित्य और कलाचार सत्र में एम एस एस ने महापुरुषो व वीरांगनाओ पर कविता गीत और नृत्य करते हुए सभी को भारतीय सभ्यता की ओर प्रेरित किया जिसमें बाबा साहब ,ज्योतिबा फुले सर छोटू राम संत कबीर ,शाहू जी महाराज , माता रमाबाई , माता भीमा बाई आडो पर गीत सुनकर उपस्थित लोगों के दिलो को छुआ और मूलनिवासी सभ्यता संघ के राष्ट्रीय अधिवेशसन में 26,27अक्टूबर 2022 को औरंगाबाद आने के लिए अपील की और बताया कि यह अधिवेशसन बाकी अधिवेशसन के मुकाबले बहुत ही अद्भुत होने वाला है जिसमे फ़ूड फेस्टिवल ,ड्रेस फेस्टिवल ,चित्रकारिता , बुद्धिजीवियों की कॉन्फ्रेंस महिलाओ के लिए आभूषण टैटू फेस्टिवल विभिन्न राज्यों के गीय लोक गीत नृत्य और नाटक के साथ साथ फिल्मी दुनियां के कुछ कलाकार जो फुले अम्बेडकरी फ़िल्म मूवी बनाते हैं वह मंच पर मिलने वाले हैं । और संघ को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कहा कि वह संघ के अकाउंट में कुछ पैसे जमा कर संघ को मदद कर सकते हैं ।
कलाचार के कार्यक्रम में
No comments