Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 27

Classic Header

Latest Poems

नया साल NAYA SAAL NEW YEAR | MULNIVASI POEM

  दिल मे खुशियां नई और उमंगे नई -2 नई ख्वाहिशो का साल है आज आया नया साल है देखो आया नया साल है इसकी रौनक नई इसकी सोहबत नई ये तो सोह...


 

दिल मे खुशियां नई
और उमंगे नई -2
नई ख्वाहिशो का साल है
आज आया नया साल है
देखो आया नया साल है

इसकी रौनक नई
इसकी सोहबत नई
ये तो सोहरत की सौगात है
आज आया नया साल है
देखो आया नया साल है

नया सवेरा नए रास्ते
नई ये मंजिल लाया
नई ख्वाहिशे नई आरजू
नई ये इच्छा लाया
थोड़ी लग्न के बदले में
ये नए शिखर है लाया
कदम से कदम मिलाकर देखो बनती चाल है
बनती चाल है
आज आया नया साल है
देखो आया नया साल है

नया साल है लेकर आया सबके लिए उजाला
जितनी चाहे मनाओ खुशियां
खुला हुआ है ताला
एक दूजे को गले लगाकर पूछो हाल है
आज आया नया साल है
देखो आया नया साल है

दिल मे खुशियां नई
और उमंगे नई -2
नई ख्वाहिशो का साल है
आज आया नया साल है
देखो आया नया साल है

~आज आया नया साल है | महेंद्र सिंह कामा 

No comments