Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

जूनून JUNOON | MULNIVASI POEM

  मेहनत करने वाले तो एक दिन खूब निखरते हैं आगे ही आगे बढ़ते हैं जो मुश्किल से ना डरते हैं कुंजी है जो सफलता की वही परिश्रम है यारों जो भ...

 


मेहनत करने वाले तो एक दिन खूब निखरते हैं

आगे ही आगे बढ़ते हैं जो मुश्किल से ना डरते हैं
कुंजी है जो सफलता की वही परिश्रम है यारों
जो भी लक्ष्य पर चले निडर वो ही  खूब उभरते हैं  ।

खुद से बड़ी दरार को भी मेहनत से चींटी पार करे
सरकाकर तिनके को उस पर मुश्किल पर वो वार करे
चल कर फिर वो तिनके पर अपने लक्ष्य की और बढे
मुश्किल का मेहनत से ही चींटी है उपचार करे  ।

करें समय पर परिश्रम तो जीवन में आनंद मिलाता है
फटी हार की चादर को जो साहस के धागे से सिलता है
जब राहों में आये मुश्किल तब खूब परिश्रम करते है
जो चले डगर पर मेहनत की उन्हें सफल जीवन मिलाता  है

पहला कदम हर शिशु का खुद में एक चुनौती है
जब चलना उसका हुआ सफल फिर जीवन उसका मोती है
संघर्ष के कारण ही एक धावक की पहचान बने
आलस्य और निद्रा तो जीवन के सुख को खोती है

~ जूनून  | महेंद्र सिंह कामा 



















No comments