अपनी भाषा से भैया हमको तो प्रीत है मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है अपनी भाषा से भैया ...
अपनी भाषा से भैया हमको तो प्रीत है
मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है
मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है
अपनी भाषा से भैया हमको तो प्रीत है
मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है
जननी की भाषा ये है ,माँ सबने पहले पुकारा
सपने भी आते इसमे सपना है सबका दुलारा
अनेको बोली यहां हैं राष्ट्र भाषा पर हिंदी
हिंदी से ही है हिम्मत हिंदी से जीत है
अपनी भाषा से भैया हमको तो प्रीत है
मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है
देश के सपने को हमे साकार है करना
काम हिंदी में हों सब ऐसा है जोश भरना
जुबां बोले हर हिंदी देश रहे खुशहाल
हिंदी को पढ़ें सभी यहां बालिका और क्या बाल
देश का मंजर ऐसा सभी मे प्रीत है
सभी मे प्रीत है
अपनी भाषा से भैया हमको तो प्रीत है
मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है
हिंदी है देश का गौरव इससे सम्मान है
भाषा हो जितनी विकसित देश की शान है
शिक्षा से मिले सम्रद्धि भाषा स्वाभिमान है
भाषा जब मिल जाती है बनते तब मीत हैं
अपनी भाषा से भैया हमको तो प्रीत है
मेरी उपलब्धि सारी हिंदी की जीत है
Apani bhasha se bhaiya hamko to preet hai
Meri upalabdhi sari hindi ki jeet hai Meri upalabdhi sari hindi ki jeet hai
~ हिंदी से प्रीत है | महेंद्र सिंह कामा
19092022MU
No comments