Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Latest Poems

latest

संविधान दिवस , SAMVIDHAN DIVAS | MULNIVASI NEWS

दिनांक 26 नवम्बर 2023 संविधान दिवस के अवसर पर देहरादून उत्तराखंड में पथसंचलन और गनसभा का आयोजन किया गया है ये आयोजन बामसेफ और ऑफशूट विंग्स ...




दिनांक 26 नवम्बर 2023 संविधान दिवस के अवसर पर देहरादून उत्तराखंड में पथसंचलन और गनसभा का आयोजन किया गया है ये आयोजन बामसेफ और ऑफशूट विंग्स जैसे मूलनिवासी संघ मलनिवासी कर्मचारी कल्याण माह संघ ,मूलनिवासी सभ्यता संघ , पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिव ने मिलकर मलनिवासी संघ के बैनर के नीचे किया जिसमें बामसेफ और ऑफ शूट विंग्स के पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन को सहयोग करने वाले सदस्य और गाँव के महिला पुरुष बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से मलनिवासी सभ्यता और कलचर को प्रदर्शित किया और समाज को संदेश दिया कि संविधान से सबके हक और अधिकार है निनसे सबका जीवन सुखद होता है है और सबको स्वतंत्रता समता न्याय बंधुता और समान अवसर मिलते है । यह पथसंचलन और गनसभा देहरादून के तीन स्थानों पर किया गया जिनमे सबसे पहले सुबह 09 बजे से 11बजे तक  मोहकमपुर और 










12 बजे से 02 बजे तक शेवलकलां




 और उसके बाद 03 बजे से 05 बजे तक ऋषिनगर डी एल रोड देहरादून 








पर पथ संचसलन व जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें संविधान से प्राप्त अधिकार ,और कर्तव्यों पर वक्तव्य रखा गया और चर्चा की गई कि ये सामाजिक कार्यक्रम समाज मे होते रहने चहिये क्योंकि इन कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगो मे सामाजिक जागृति आती है और वह अच्छे नागरिक बनते हैं जिससे समाज और देश की उन्नति होती है ।

इन कार्यक्रमो में गांव के सम्मानित लोगो ने व संगठन के करुकर्ताओं ने अपने विचार रहे 

और कई साथियों ने अपने विचार कविता के माध्यम से भी प्रस्तुत किये और अंत संगठसन की और से सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई 

No comments